AU GIC Paligunaditya

श्री रमेश चंद्र
(प्रधानाचार्य)

प्रधानाचार्य का संदेश;
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, पाली गुणादित्य अल्मोड़ा,
यह मेरे लिए अत्यंत गर्व और हर्ष की बात है कि मैं आपको अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, पाली गुणादित्य अल्मोड़ा, में स्वागत करता हूँ, एक ऐसा संस्थान जहाँ शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों और परीक्षा तक सीमित नहीं हैए बल्कि यह एक समग्र और जीवन को रूपांतरित करने वाली प्रक्रिया है। हमारा विश्वास है कि विद्यालय केवल अध्ययन का स्थान नहीं होता, बल्कि यह एक ऐसा दूसरा घर होता है जहाँ बच्चों का बौद्धिक, सामाजिक, नैतिक और भावनात्मक विकास होता है।
हमारे विद्यालय में एक समर्पित शिक्षकों की टीम है जो प्रत्येक छात्र को उत्साहवर्धक, सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हम ऐसी शिक्षा प्रदान करने में विश्वास रखते हैं जो न केवल ज्ञान दे, बल्कि सोचने, समझने और चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी विकसित करे। स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैबए लाइब्रेरी, खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल एक सफल विद्यार्थी बनाना नहीं हैए बल्कि उन्हें एक अच्छा इंसान बनाना भी है। इसके लिए हम विद्यालय में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, ईमानदारी, सहानुभूति और आत्मविश्वास जैसे गुणों को भी उतनी ही प्राथमिकता देते हैं जितनी अकादमिक उपलब्धियों को। हम छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में सशक्त और सक्षम बनाना चाहते हैं।
शिक्षा एक साझा प्रयास है जिसमें शिक्षक, छात्र और अभिभावक मिलकर भविष्य की नींव रखते हैं। मैं सभी अभिभावकों से आग्रह करता हूँ कि वे इस यात्रा में हमारे सहभागी बनें। आइए, हम मिलकर एक ऐसा शैक्षिक वातावरण तैयार करें जहाँ हर बच्चा खुलकर सपने देख सके, सीख सके और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
सादर
श्री रमेश चंद्र,
प्रधानाचार्य
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजए पाली गुणादित्य अल्मोड़ा,

error: Content is protected !!